टाटा समूह की कई कंपनियां हैं, जिसने कोरोना काल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इनमें से एक टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड भी है। बीते एक महीने में ही इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वहीं, जिन निवेशकों ने एक साल का इंतजार किया है, उनकी एक लाख की रकम 13 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी।
एक साल में कितना हुआ इजाफा: पिछले एक महीने में टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर की कीमत में 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 6 महीनों में टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर में 331 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, जिन निवेशकों ने एक साल पहले टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर खरीदे और आज तक काउंटर पर हैं, उन्हें टाटा टेलीसर्विसेज की शेयर होल्डिंग पर लगभग 1205 फीसदी रिटर्न मिला है।
शेयर भाव से समझें: पिछले एक महीने में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर भाव 25.05 रुपये से बढ़कर 46.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस हिसाब से कीमत में 85 प्रतिशत की वृद्धि है। मतलब ये कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये निवेश किए हैं तो पिछले एक महीने में उसकी रकम 1.85 लाख रुपये हो गई होगी।
इसी तरह, पिछले एक साल में टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर की कीमत 3.55 रुपये से बढ़कर 46 रुपये प्रति स्टॉक के पार पहुंच गई है, जो 13 गुना वृद्धि है। इस हिसाब से एक निवेशक के 1 लाख रुपये के निवेश की रकम साल भर में 13 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि बुधवार को टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों में गिरावट आई है। इस कंपनी का शेयर भाव 45 रुपये के स्तर पर है।
कोरोना काल में निवेश पर हुआ फायदा: दरअसल, देश में कोरोना की वजह से जब पहली बार लॉकडाउन लगाया गया तो इसका सबसे बड़ा असर शेयर बाजार पर दिखने लगा था। पिछले साल लॉकडाउन के शुरुआती महीनों में भारतीय शेयर बाजार हर दिन गोते लगा रहा था। इस वजह से निवेशकों को नुकसान भी हुआ। हालांकि, इस मौके का कई निवेशकों ने फायदा भी उठाया और शेयर की खरीदारी कर ली। ऐसे ही निवेशक अब मुनाफा कमा रहे हैं। बीते एक साल में ही सेंसेक्स में 22 हजार अंक से ज्यादा का सुधार है। वहीं, निफ्टी भी 5 हजार अंक तक मजबूत हुआ है।