सात महीने में महंगाई की मार से आम आदमी के किचन का बजट बुरी तरह गड़बड़ा गया है। आलू-प्याज-टमाटर और चीनी को छोड़ सभी आवश्यक वस्तुओं ने लोगों की कमर तोड़ दी है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सात महीने पहले एक किलो सरसों के तेल की औसत कीमत 136.52 रुपये थी और 12 जुलाई 2021 को यह साहिबगंज में 209 रुपये पर पहुंच गई।हालांकि सबसे सस्ता सरसों का तेल 12 जुलाई को 115 रुपये किलो के रेट से अहमदाबाद में बिक रहा था। इसी तरह दूध की अगर बात करें तो विजयवाड़ा में यह 67 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि खगड़िया में यह 38 रुपये है। सात महीने पहले इसकी देश में इसकी औसत कीमत 47.02 रुपये थी और अब यह बढ़कर 4.51 फीसद बढ़कर 49.14 रुपये पर पहुंच गई है।
सात महीनों में महंगाई ने निकाल दिया आम आदमी का तेल
वस्तु
आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
12 जुलाई का मूल्य सात महीने पहले प्रतिशत परिवर्तन
12/07/2021 12/12/2020 सात महीने
चावल 36.18 34.4 5.17
गेहूँ 26.96 26.71 0.94
आटा (गेहूं) 31.02 29.5 5.15
चना दाल 75.86 73.08 3.8
तूर / अरहर दाल 107.1 104.81 2.18
उड़द दाल 108.23 106.2 1.91
मूंग दाल 104.35 104.35 0
मसूर दाल 87.55 77.44 13.06
चीनी 39.4 39.98 -1.45
दूध @ 49.14 47.02 4.51
मूंगफली तेल (पैक) 178.93 155.02 15.42
सरसों तेल (पैक) 169.1 136.52 23.86
वनस्पति (पैक) 133.42 102.92 29.63
सोया तेल (पैक) 150.87 113.27 33.2
सूरजमुखी तेल (पैक) 170.5 127.8 33.41
पाम तेल (पैक) 129.81 103.87 24.97
गुड़ 48.29 47.6 1.45
खुली चाय 281.13 241.29 16.51
नमक पैक * 17.67 17.51 0.91
आलू 21.55 38.99 -44.73
प्याज 29.44 45.39 -35.14
टमाटर 25.62 38.05 -32.67
स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय
इसी तरह अगर वनस्पति की बात करें तो 12 दिसंबर 2020 को इसकी औसत कीमत 102.92 रुपये थी, अब यह 133.42 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अगर अधिकतम और न्यूनतम मूल्य की बात करें तो 12 जुलाई 2021 को सबसे सस्ता वनस्पति 71 रुपये जादचेरला में तो सबसे महंगा 233 रुपये मैसूर में था।
यह भी पढ़ें: इस कंपनी के शेयर में लगे एक लाख रुपये आज बन गए 75.45 करोड़, धैर्य रखने वाले निवेशक हुए करोड़पति
बीकानेर में सूरजमुखी का तेल 227 रुपये किलो पहुंच गया है। तो 115 रुपये गोरखपुर में। वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 12 दिसंबर 2020 के मुकाबले 12 जुलाई 2021 को खाद्य तेलों की कीमतों में 33 फीसद, दालों में 13 फीसद और खुली चाय में 16 फीसद तक उछाल आ चुका है। वहीं चावल-आटा के रेट में 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अगर कोई चीज सस्ती हुई है तो आलू, प्याज और टमाटर। आलू के रेट में 44 फीसद की कमी आई है। वहीं प्याज 35 और टमाटर 32 फीसद सस्ता हुआ है।
12 जुलाई का अधिकतम और न्यूनतम रेट
वस्तुएँ
अधिकतम (रुo/किग्राo) न्यूनतम (रुo/किग्राo)
मूल्य केन्द्र का नाम मूल्य केन्द्र का नाम
चावल 58 गंगटोक 23 रोहतास (सासाराम)
गेहूँ 41 पोर्ट ब्लेयर 16 मधुबनी
आटा (गेहूं)
57 पोर्ट ब्लैर 20 मुंगेर
चना दाल
97 मुरादाबाद 63 उदयपुर
97 ती. पुरम
तूर / अरहर दाल
132 ती. पुरम 68 जगदलपुर
उड़द दाल
147 शिवमोगा 73 रीवा
मूंग दाल
132 कोष़िक्कोड 78 कालाबुरागी
मसूर दाल
134 शिवमोगा 66 वारंगल
चीनी
51 पोर्ट ब्लैर 34 हैदराबाद
34 आदिलाबाद
दूध @
67 विजयवाड़ा 38 खगरिया
38 मैसूर
38 वेल्लूर
मूंगफली तेल (पैक)
238 खगरिया 120 रामपुरहाट
सरसों तेल (पैक)
209 साहिबगंज 115 अहमदाबाद
वनस्पति (पैक)
233 मैसूर 71 जादचेरला
सोया तेल (पैक)
192 गंगटोक 100 गोरखपुर
100 उदयपुर
सूरजमुखी तेल (पैक)
227 बीकानेर 115 गोरखपुर
पाम तेल (पैक)
183 मुरादाबाद 90 गोरखपुर
गुड़
87 तुरा 32 जगदलपुर
खुली चाय
559 कुड्डालोर 150 सिमडेगा
नमक पैक *
29 भटिंडा 7 मेंगलोर
आलू
45 कोयंबटूर 12 बरेली
प्याज
50 तुरा 18 राजकोट
18 कालाबुरागी
टमाटर
50 पोर्ट ब्लैर 11 झाँसी
50 तुरा 11 जादचेरला