मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बार फिर से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक Marut Swift से लेकर पूरे सीएनजी पोर्टफोलियो में शामिल कारों की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कार निर्माता ने अपने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) फाइलिंग में कहा कि नई कीमतें आज, 12 जुलाई, 2021 से लागू होंगी।
कंपनी ने ये भी कहा है कि वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण हुई है। कंपनी अपने लाइन-अप में अन्य पेट्रोल मॉडल की कीमत बढ़ाने की भी योजना बना रही है, और इसके बारे में एक घोषणा जल्द ही जारी की जाएगी। अपनी नियामक फाइलिंग में, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, आज वाहनों के निर्माण में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण स्विफ्ट और सभी सीएनजी वेरिएंट के एक्स-शोरूम कीमतों में 15,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
लगातार तीसरी बार बढ़ी कीमत:
इससे पहले जून 2021 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना की घोषणा की थी। उस समय, कंपनी ने ये नहीं बताया था कि, वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा। इस साल मारुति सुजुकी की ओर से यह तीसरी बार कारों की कीमत बढ़ाई गई है। इससे पहले जनवरी 2021 में, कंपनी ने चुनिंदा मॉडलों के लिए कीमतों में 34,000 रुपये तक की वृद्धि की थी, और फिर अप्रैल महीने में भी कंपनी ने इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए दाम बढ़ाए थें।
मारुति सुजुकी ने बीते फरवरी महीने में अपनी इस मशहूर हैचबैक कार को 6 बड़े बदलाव के साथ बाजार में पेश किया था। कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध नई Maruti Swift पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी दिख रही है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नया दमदार K12N पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ये इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके नए इंजन में पिस्टन कूलिंग जेट, ज्यादा कम्प्रेशन रेसियो और कूल्ड EGR सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वैरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर और AGS ट्रांसमिशन वैरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है, जो कि पिछले मॉडल से कहीं ज्यादा है।
मौजूदा समय में मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, ईको और अर्टिगा सहित कुल 6 मॉडल शामिल हैं। वहीं स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध हैं। कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार मारुति अल्टो के भी नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा।