मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप को “बौखलाहट” से भरा बताया है। एक न्यूज टेलीविजन चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी बड़ी पराजय को स्वीकार करने के स्थान पर निराधार आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान चुनाव में सपा पांच स्थानों पर जीती और इसमें इटावा, बलिया, बागपत और एटा भी शामिल है जहां अधिकांश सांसद और विधायक भाजपा के हैं। अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना होता है तो इन स्थानों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता। सीएम योगी ने लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के षडयंत्र में लगे दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर कहा भाजपा के लिए देश और लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा के मामले पर राजनीति करना ऐसे दलों का चरित्र है।
पंजाब के उद्यमी मुख्यमंत्री से मिले
पंजाब के उद्यमी व निवेशक सोमवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और राज्य में निवेश परियोजनाएं लाने की इच्छा व्यक्त की।
फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) के नेतृत्व में उद्यमियों के दल ने यूपी में निवेश के लिए बने अनुकूल माहौल, पर्याप्त बिजली व बेहतर कानून व्यवस्था की सराहना की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि किस ईज आफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में यूपी नंबर दो पर है और यहां निवेश मित्र पोर्टल के जरिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। उन्होंने उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का न्यौता दिया।
सपा और बसपा तुष्टिकरण की घिनौनी राजनीति कर रही हैं: सिद्धार्थ नाथ सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा नेत्री मायावती पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री रहे अखिलेश अल कायदा के आतंकवादियों को पकड़ने वाली यूपी सरकार और एटीएस का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। अखिलेश ने एक बयान में आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें योगी सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अखिलेश उसी पार्टी के हैं जिसकी सरकार ने सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को छोड़ा था और अदालत में मुंह की खानी पड़ी थी। उन्होंने कहा मायावती आज गिरफ्तारी पर सवाल उठा रही हैं लेकिन जब उनकी सरकार में ऐसा हुआ था भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए तारीफ की थी।