लॉकडाउन में अपने चहेतों का रेस्टोरेंट खुलवाने की शिकायत पर गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने दो चौकी प्रभारियों समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने बताया कि राजनगर सेक्टर-3 चौकी के प्रभारी मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, सिपाही महेश शर्मा, कचहरी चौकी के प्रभारी अंगद सिंह और यूपी-112 की पीआरवी पर तैनात सिपाही मुनव्वर को लाइन हाजिर किया गया है। इनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि साप्ताहिक लॉकडाउन में ये अपने क्षेत्र के चुनिंदा होटल व खाने-पीने की दुकानों को खोलने की छूट देते थे। इसके एवज में दोनों चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी इनसे खाने-पीने का सामान लेते थे।
नागरिकों की शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई। इसके बाद शनिवार को भी आरडीसी में कुछ होटलों के अलावा एक-दो दुकान भी खुली मिलीं, जिनको खोलने की अनुमति नहीं थी। इसी के आधार पर एसएसपी ने शनिवार शाम तुरंत पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही अफसरों ने अन्य पुलिस कर्मियों से भी ईमानदारी से काम करने की हिदायत दी।
डीजल डलवाने का भी लगा था आरोप
सेक्टर-3 चौकी प्रभारी मुकेश कुमार पर पिछले माह एक युवक ने घूस के रूप में कार में डीजल डलवाने का भी आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता खुद दुष्कर्म के एक केस का आरोपी है। उसके मुताबिक, जांच के नाम पर चौकी प्रभारी उसे ले गए थे और पिर डीजल भरवाकर उससे भुगतान करने को कहा दिया। शिकायत ट्विटर पर की गई थी, मगर आरोप लगाने के चंद घंटे बाद ही शिकायतकर्ता ने ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसे लेकर भी उस समय काफी चर्चा हुई थी। इस बार चहेतों को रेस्टोरेंट खुलवाने के आरोप पर एसएसपी की ओर से कार्रवाई की गई है।