कार कंपनियों के लिए हैचबैक अब भी मजबूत सेगमेंट बना हुआ है। छोटी कारों की दमदार लाइन-अप के साथ मारुति सुजुकी का सेगमेंट में दबदबा है। टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Altroz ने जून में बिक्री के लिए मामले में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, जून में टॉप-10 हैचबैक्स में टाटा अल्ट्रॉज लिस्ट में छठवें नंबर रही है। अल्ट्रॉज ने इस साल जून में Hyundai i20 को सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट में छठवें नंबर पर रही टाटा अल्ट्रॉज
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2021 में टाटा अल्ट्रॉज की सेल्स 6,350 यूनिट्स की रही है। वहीं, Hyundai i20 की इस साल जून में सेल्स 6,333 गाड़ियों की रही। Hyundai Grand i10 Nios लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही है। पिछले महीने 8,787 Nios की बिक्री हुई। टाटा अल्ट्रॉज के अलावा Tata Tiago ने भी टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इस साल जून में 4,881 टियागो की बिक्री हुई। पिछले साल जून में 4,069 Tiago की बिक्री हुई थी।
टॉप-10 में मारुति सुजुकी की 6 गाड़ियां
जून में हैचबैक्स की टॉप-10 लिस्ट में मारुति सुजुकी की 6 गाड़ियां रहीं। वैगनॉर 19,447 यूनिट्स के साथ लिस्ट में टॉप पर रही। वहीं, मारुति स्विफ्ट की 17,727 यूनिट्स की बिक्री हुई। मारुति बलेनो तीसरे नंबर पर रही। Maruti Baleno की 14,701 यूनिट्स की जून में बिक्री हुई। मारुति ऑल्टो लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। इस साल जून में 12,513 ऑल्टो की बिक्री हुई। S-Presso लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। जून 2021 में 4,926 गाड़ियों की बिक्री हुई। Ignis भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। इस साल जून में 3,583 इग्निस की बिक्री हुई।