अगर आप बाजार में सोने-चांदी के जेवर खरीदने निकल रहे हों और आपको ताजा भाव नहीं पता तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आसानी से 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट मिल जाएंगे। यह रेट प्रति ग्राम की दर से मिलेंगे। इसमें जीएसटी और जूलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।
कौन जारी करता है यह रेट
आप जिस नंबर पर मिस्ड कॉल देते हैं, वह नंबर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन का है। यह वही संस्था है, जिसके द्वारा जारी रेट से ही आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करता है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
सोने-चांदी का आज का भाव
गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 543 रुपये कम होकर 47781 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 830 रुपये सस्ती होकर 68212 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47590 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43767 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35836 रुपये पर आ गया है।