पाकिस्तान के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पहली बार हो रहे ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दोबारा इंग्लैंड जा पाएंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें अगले हफ्ते ही मिल पाएगी। ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन रियाज के पास इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वर्क वीजा नहीं था और इसी वजह से उन्हें हाल ही में यूके से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। इसकी वजह से पाकिस्तान को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।
वहाब ने कहा, ‘मेरा ‘वर्क परमिट’ जारी किया जा चुका है, लेकिन मुझे इसकी जानकारी अगले हफ्ते मिलेगी और जब मुझे मेरा ‘वर्क परमिट’ वीजा मिलेगा, तभी मैं दोबारा रवाना हो पाऊंगा। यह तेज गेंदबाज इस समय पाकिस्तानी टीम से बाहर है और उन्होंने कहा कि वीजा को लेकर हुई गलतफहमी के कारण ही उनके लिए समस्या हुई और उन्हें एयरपोर्ट से वापस कर दिया गया। शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलने में व्यस्त होंगे, जिसकी वजह से बर्मिंघम फिनिक्स फ्रेंचाइजी ने वहाब को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।
रियाज ने पाकिस्तान की तरफ से 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हाल में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी फाइनल में पहुंची थी। इसके कप्तान रियाज ही थे। रियाज को ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स ने नाथन कूल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। द हंड्रेड 100 गेंदों वाला टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरु हो रहा है। इसमें 8 टीमें शामिल हैं। ये टूर्नामेंट एक महीने तक चलेगा और इसका फाइनल 21 अगस्त को होगा।