कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर दिल्ली के बाजारों में कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली सरकार सख्त रुख लगातार जारी है। कोविड नियमों की अनदेखी पर करने पर एक के बाद एक बाजारों को बंद किया जा रहा है।
इस बार दिल्ली की गफ्फार मार्केट और नाईवाला मार्केट को भी COVID-19 नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार रात 10 बजे से 11 जुलाई की रात 10 बजे तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस भी कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर मॉल, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही जिला प्रशासन ने अधिक संख्या में एनफोर्समेंट टीमों को तैनात किया है तथा कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं।
दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के 81 नए केस, तीन की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 वायरस संक्रमण के 81 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में 127 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर भी लौट गए। दिल्ली में आज संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में अब तक 14,34,954 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 14,09,145 मरीज इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं। वहीं अब तक 25,011 मरीज अपनी जान भी गंवा चुके हैं। यहां फिलहाल 798 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 257 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को लाजपत नगर बाजार और सदर बाजार की रुई मंडी को बढ़ती भीड़ और COVID नियमों के उल्लंघन पर अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था। डीडीएमए ने लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन को कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा था कि उनके खिलाफ COVID मानदंडों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? वहीं, नांगलोई की पंजाबी बस्ती और जनता मार्केट को भी कोविड नियमों का पालन न किए जाने पर छह जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया था।