Tata Motors ने आज घरेलू बाजार में अपने नए डार्क रेंज के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्ट्रोज़, नेक्सॉन, लैंड रोवर डीएनए पर तैयार की गई प्रीमियम एसयूवी हैरियर और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी के नए डॉर्क एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने पहले से ही इन गाड़ियों को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है और इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
टाटा मोटर्स इन गाड़ियों के लॉन्च के साथ ही विशेष मर्चेंडाइज भी पेश कर रही है, जिसमें डार्क ब्रांडेड प्रीमियम लेदर जैकेट और टी-शर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने एक टायर पंचर रिपेयर किट भी पेश किया है, जो प्रायोरिटी कस्टमर्स के लिए है। इन गाड़ियों में खास डार्क फ़िनिश, ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड और प्रीमियम डार्क अपहोल्स्ट्री जैसे कई बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इसके अलावा मैकेनिज्म इत्यादि में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टाटा डार्क एडिशन मॉडलों की कीमत:
मॉडल कीमत (एक्स, शोरूम)
Altroz Dark 8.71 लाख
Nexon Dark 10.40 लाख
Nexon EV Dark 15.99 लाख
Harrier Dark 18.04 लाख
altroz dark
Altroz Dark: ये देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है और इसे हमेशा से इसके खास फ्यूटचरिस्टिक डिज़ाइन और स्टाइल के लिए जाना जाता है। ऑल्ट्रोज़ डार्क, नए टॉप लाइन वैरिएंटन कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर में आता है, जिसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश दिया गया है। मैटेलिक ग्लॉस ब्लैक मिड पैड के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर थीम और डीप ब्लू ट्राई-एरो परफोरेशंस और डेको ब्लू स्टिचिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ये सभी ऑल्ट्रोज़ डार्क को ज्यादा प्रीमियम बनाने के साथ ही रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। ये कार टॉप वैरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Nexon Dark: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में टाटा नेक्सॉन बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके नए डार्क एडिशन में 16 इंच का चारकोल ब्लैक अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा सोनिक स्लिवर को मैट ग्रेनाइट ब्लैक क्लैडिंग के साथ बॉडी पर हाइलाइट इसे स्पोर्टी बनाता है। इस एसयूवी के इंटीरियर में खास डार्क इंटीरियर पैक, सीटों और डोर ट्रिम पर ट्राई-एरो परफोरेशन के साथ प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री की गई है। नई नेक्सॉन डार्क को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वैरिएंट में उपलब्ध है।
nexon dark
Nexon EV Dark: ये देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार है और इसका डार्क एडिशन कुल दो वेरिएंट्स EV XZ+ और XZ+ LUX में उपलब्ध है। इसमें सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन और बेल्टलाइन, के साथ नए चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में डार्क थीम वाले ग्लॉसी पियानो ब्लैक मिड-पैड के डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम डार्क थीम वाले लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कप-होल्डर्स के साथ रियर सीट सेंट्रल आर्मरेस्ट, रियर सीट हेडरेस्ट जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
harrier dark
Harrier Dark: टाटा हैरियर के डार्क एडिशन को गहरे नीले रंग के साथ ऑल-न्यू ओबेरॉन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंटीरियर को प्रीमियम डार्क थीम से सजाया गया है, साथ ही आगे की सीट के हेडरेस्ट में एक खास डार्क एम्ब्रायडरी दी गई है। हैरियर डार्क एडिशन कुल 3 ट्रिम्स XT+, XZ+ और XZA+ में उपलब्ध होगा।