उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के याकूतगंज गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान सचिन यादव की श्रीनगर में गोली लगने से मौत हो गई। इस समय उसकी तैनाती श्रीनगर में थी। उड़ीसा से 20 दिन पहले ही उसका तबादला हुआ था।
सचिन के पिता पूर्व प्रधान जितेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की शाम उन्हें श्रीनगर से खबर दी गई कि गोली लगने से उनके बेटे सचिन मौत हो गई है, उन्होंने बताया कि सचिन सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था। वह गाड़ी लेकर आया और उतरा था तभी उसकी कार्बाइन चल गई इससे उसे गोली लगी और मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक सचिन का शव घर आने की जानकारी दी गई है।
सचिन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। सचिन 20 दिन पहले ही श्रीनगर जाने से पहले घर आया था, वह 2 दिन परिजनों के साथ रुका था, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। मई में बड़े ही धूमधाम के साथ उसने अपनी बहन की शादी की थी, अपने परिवार में वह सबसे बड़ा था। पिता ने बताया कि उनका बेटा वर्ष 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था उसने अमेठी में ट्रेनिंग की थी।