कुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने चार चिकित्सकों से सोमवार को घंटों पूछताछ की। चिकित्सकों के बयान दर्ज किए। यह चिकित्सक कुंभ मेले के दौरान सेक्टर प्रभारी रहे हैं इनकी जिम्मेदारियों को लेकर भी एसआईटी ने कई सवाल चिकित्सकों से किए। कुल 24 चिकित्सकों को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि सोमवार को चार ही चिकित्सक पहुंचे थे। ये चिकित्सक देहरादून और विकास नगर से आए थे। एसआईटी जल्द ही बड़ी कार्रवाई इस मामले में कर सकती है। अभी तक की जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक इस घोटाले में कई अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
घोटाले में नामजद फर्म और लैब के संचालकों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। जबकि सीएमओ शंभू झा, मेलाधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सेंगर सहित कई अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने दो दिन पहले मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर प्रभारी बनाए गए। सभी 24 चिकित्सकों को तलब किया था। सोमवार को चार चिकित्सक हरिद्वार पहुंचे। चिकित्सकों से रोजाना की जाने वाली जांच की रिपोर्ट एसआईटी ने मांगी है। बारी बारी एसआईटी सभी चिकित्सकों के बयान दर्ज करेगी। एसआईटी इंचार्ज राकेश रावत ने बताया कि चिकित्सकों से पूछताछ की गई है।
सीडीओ ने शपथ पत्र की जांच की
कोरोना जांच घोटाले के मामले में सीडीओ सौरभ गहरवार सोमवार को तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने फर्म की ओर से दिए गए शपथ पत्र की जांच की। सूत्रों की माने तो यह शपथ पत्र फर्जी तरीके से तैयार हुआ बताया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार को सीडीओ ने शपथ पत्र की जांच।
सीडीओ बोले-3 दिन और चलेगी जांच
प्रशासन की ओर से कोरोना जांच घोटाले की जांच कर रहे सीडीओ सौरव गहरवार ने बताया कि अभी 3 दिन और जांच चलेगी। यह रिपोर्ट सीडीओ को जिलाधिकारी को सौंपनी हैं।