इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। गिल पहले टेस्ट से तो बाहर हुए ही हैं, साथ ही उनका सीरीज के बाकी मैचों में भी खेलना तय नहीं लग रहा है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि वह गिल के स्थान पर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने मयंक अग्रवाल के नाम की सिफारिश की है। गिल से चोटिल होने से लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुल गए हैं। लेकिन देखा जाए तो मयंक ने टॉप ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने दो डबल सेंचुरी किए हैं, जबकि राहुल ने 2019 के मध्य से लेकर अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में जाफर ने टीम मैनेजमेंट को अग्रवाल के साथ जाने का सुझाव दिया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए जाफर ने कहा, ‘ मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के लिए ये यह एक बहुत बड़ा मौका होगा, जिसमें मयंक मेरी पहली पसंद होंगे। उनका अब तक का करियर काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया में दो खराब मैचों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इस मौके के लिए तैयार होंगे। पांच टेस्ट मैचों की ये टेस्ट सीरीज काफी लंबी है, जो एक क्रिकेटर के करियर को बना या बिगाड़ सकती है। मुझे लगता है कि अगर राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका नहीं मिलता है तो वह मध्यक्रम में कहीं फिट हो सकते हैं।’
जाफर ने युवा खिलाड़ी गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ ये भारत के साथ-साथ शुभमन गिल के लिए भी एक बड़ा झटका होगा क्योंकि एक युवा खिलाड़ी के रूप में, आप इस तरह की सीरीज के लिए अपने लिए नाम बनाने को लेकर उत्साहित रहते हैं। ये देखते हुए कि हम एक खिलाड़ी को विदेशी दौरे पर किए उसके प्रदर्शन से आंकते हैं। पहले कुछ मैचों से बाहर रहना उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। भारत के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है क्योंकि हमने 2007-08 के बाद से इंग्लैंड में अब तक कोई भी सीरीज नहीं जीती है। हालांकि काफी करीब पहुंचे जरूर हैं।’