मुंबई में पति-पत्नी के बीच झगड़े में एक मासूम की जान चली गई और उसके दो अन्य बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने बच्चों को आइसक्रीम में जहर मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई। यह घटना 25 जून की है, मगर मामला मंगलवार को प्रकाश में आया, जब बच्चा सरकारी सियोन अस्पातल में मर गया और डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पीटीआई के मुताबिक, बच्चों की मां नाजिया बेगम ने पुलिस को बातया कि वह और उसके पति अली नौशाद अंसारी (27) दिहाड़ी मजदूर हैं और अक्सर पैसे संबंधित मसलों पर लड़ते-झगड़ते रहते हैं। 25 जून को अंसारी के साथ लड़ाई के बाद वह घर छोड़कर अपने बहन के पास रहने चली गई।
पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, इसके बाद अंसारी तीनों बच्चों, जिनमें से दो लड़का और एक लड़की है, को आइसक्रीम खिलाने का वादा कर बाहर ले गया और उसमें जहर मिलाकर दे दिया। हालांकि, इस बीच बच्चों की मां घर वापस लौट आई थी। जब बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की तो पत्नी नाजिया बेगम उसे सियोन अस्पातल लेकर चली गई।
शुरू में उसने डॉक्टरों से झूठ बबोला कि बच्चों ने चूहे को मारने वाली दवा गलती से खा ली है, मगर जब उसके एक बेटे की मौत हुई तो उसने फैसला किया कि वह पुलिस को सब सच-सच बताएगी। पुलिस ने उसके दोनों बच्चों का भी बयान दर्ज किया है, जो अस्पताल में रिकवर हो रहे हैं। आरोपी पति अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जो अभी फरार बताया जा रहा है। उसके ऊपर हत्या और हत्या का प्रयास करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।