देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) Tata Nexon के नए डार्क एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज के डार्क एडिशन को भी बाजार में उतारेगी। खबर है कि ये दोनों मॉडल देश के डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो चुके हैं और केवल इनकी कीमत की घोषणा की जानी बाकी है।
बता दें कि, हैरियर डार्क एडिशन के समान ही नेक्सॉन और अल्ट्रॉज़ डार्क एडिशन को भी एटलस ब्लैक कलर से पेंट किया गया है। इसमें ब्लैक फिनिश्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स, ग्रे हेडलैंप इंसर्ट और ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स इसके लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं। फ्रंट फेंडर पर आप क्रोम बैज लेटरिंग ‘DARK’ देख सकते हैं। स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करता है। हाल ही में इसे स्पॉट किया गया है, जिसमें गनमेटल ग्रे फिनिश, ब्लैक डोर इंसर्ट और ब्लैक सीटों के साथ डैशबोर्ड देखने को मिला है।
tata nexon dark edition
कैसा होगा इंजन और पावर:
Tata Nexon डार्क एडिशन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल प्रयोग कर रही है। इंजन होंगे। वहीं टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन में वही 1.2 लीटर की क्षमता का नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है। जहां पेट्रोल इंजन 113Nm के टार्क के साथ 86bhp की पावर जेनरेटर करती है, वहीं डीजल इंजन 90bhp की पावर और 200Nm का टार्क जेनरेट करता है। इन दोनों मॉडलों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
मिलेंगे ये खास फीचर्स:
सबकॉम्पैक्ट Tata Nexon के रेंज-टॉपिंग वैरिएंट को में 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, प्रीमियम लेदरेट सीट, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रेन सेंसिंग वाइपर, मल्टी-ड्राइव मोड, पावर्ड सनरूफ और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं अल्ट्रॉज़ एक्सज़ेड ट्रिम में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, वियरेबल की, क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
tata altroz dark edition
क्या होगी कीमत:
Tata Nexon डार्क एडिशन और Tata Altroz डार्क एडिशन ये दोनों ही उनके टॉप-एंड XZA+ (O) और XZ ट्रिम्स पर बेस्ड होंगी। ये टाप वेरिएंट के मुकाबले लगभग 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये अधिक महंगी हो सकती हैं। हालांकि अभी लॉन्च से पहले इनकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।