मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुराना जीरो माइल और विजय छपरा के बीच एनएच पर बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया के भाई नवल किशोर सिंह को गोलियों से भून डाला। सरेराह हुई सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बाइक सवार अपराधियों ने नवल किशोर को ओवरटेक किया और उन पर गोलियां बरसा दीं। एक पिस्टल खाली होने के बाद दूसरी पिस्टल की गोलियां उन पर उतार दी गईं।
नवल किशोर के भाई शिवहर के श्यामपुर भट्ठा के पूर्व मुखिया थे। उनकी पहले ही गोली मारकर हत्या हो चुकी है। नवल जमीन कारोबारी थे और अहियापुर के सहवाजपुर में रहकर अपना कारोबार कर रहे थे। जीरो माइल से सीतामढ़ी की ओर जाते समय बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें ललकारने के बाद ओवरटेक किया। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरा और पिस्टल से उन पर गोलियां बरसाने लगा। नवल बचने की कोशिश करने लगे लेकिन गोलियां लगने के कारण उठ भी नहीं सके। पूरी पिस्टल खाली करने के बाद बदमाश अपने दूसरे साथी के पास पहुंचा। उससे एक और पिस्टल ली और दोबारा आकर नवल किशोर पर गोलियां बरसाने लगा।
बिहार: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा निवासी नवल किशोर सिंह को बुधवार की तड़के सुबह पांच बजे गोलियों से भून डाला। नवल के छोटे भाई शिवनारायण सिंह मुखिया थे। अपराधियों ने मौका-ए-वारदात पर एक कुत्ते को भी गोली मार दी
बेहद दुस्साहसिक अंदाज में बदमाश ने झुक-झुककर सीधे नवल किशोर के सीने में गोलियां मारीं। पूरी पिस्टल खाली करने के बाद अपने साथी के साथ फरार हो गया। वारदात के दौरान आसपास से लोग वाहनों से गुजरते रहे लेकिन किसी ने वहां रुकने की जहमत नहीं उठाई।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने नवल के शव को एसकेएमसीएच भेज दिया है। मामले की तफ्तीश में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व डीआईयू की टीम जुट गई है। पुलिस गैंगवार में हत्या करने की आशंका जता रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि परिजन के बयान के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।
सुबह में बाइक से जा रहा था शिवहर
नवल किशोर सिंह वर्तमान में अहियापुर के सहबाजपुर में घर बनाकर परिवार के साथ रहते थे। बुधवार की तड़के सुबह शिवहर स्थित गांव जाने के लिए अकेले बाइक से निकले थे। जैसे ही पुराना जीरो माइल विजय छपरा के बीच मे बाइक सवार अपराधी गोलियों की बौछार कर दी। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवल को कितनी गोलियां लगी हैं। सीसीटीवी से लग रहा है कि उन्हें एक दर्जन गोलियां मारी गई हैं।