रोहतास पुलिस ने 21 महीने बाद एक सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझा लिया है। दरअसल, 10 सितंबर 2019 को एक नाले से महिला सहित तीन बच्चियों के शव मिले थे। पुलिस ने चारों की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने दूसरी शादी के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को यह जानकारी दी।
2019 में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के भलुनी नहर नाले में करीब तीस साल की उम्र की एक महिला और लगभग आठ साल, छह साल और छह महीने की तीन नाबालिग लड़कियों के शव पड़े हुए मिले थे। नाले में डूबने लायक पानी नहीं था और साथ ही शवों पर हिंसा के किसी तरह के कोई निशान नहीं थे। जिससे साफ था कि हत्या उसी दिन तड़के की गई है।
पुलिस को शक था कि तीनों की हत्या जहर देकर हुई है क्योंकि महिला ने लगातार तीन बच्चियों को जन्म दिया था। ऐसे में पुलिस ने शवों की तस्वीर को संरक्षित कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में ही इस बात के संकेत मिले थे कि चारों को कहीं और मारा गया है और शवों को नाले में लाकर फेंक दिया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतका की पहचान जिले के नटवर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के निवासी छठू रवानी की पत्नी कीला देवी और उसकी तीन बच्चियों पारो, नैना और शिवानी के रूप में हुई। छठू घर से फरार था और उसने स्थानीय थाने में पत्नी और बेटियों के लापता होने की सूचना नहीं दी थी। जांच में पता चला कि छठू पंजाब में काम करता है। उसने वहां एक महिला से शादी की हुई है जो उसके साथ रहती है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
मंगलवार को सूचना मिली कि छठू घर पर आया हुआ है। ऐसे में नोखा पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने पहले अलग-अलग बयानों के जरिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन अंत में टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया। नोखा एसएचओ कृपाल जी ने कहा कि पीड़ितों को उनके घर के अंदर मारने और शवों को नाले में फेंकने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।