न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डबल्यूटीसी) फाइनल में जीत के बाद आखिरी के कुछ घंटे इतने ‘मुश्किल’ थे कि इस मैच के दबाव और शोर से बचने के लिए उन्हें बाथरूम में छिप जाना पड़ा। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब जीत लिया। हालांकि मैच में कुछ ऐसे भी पल आए, जब भारत ने कीवी टीम पर अपना दबदबा बना रखा था। भारत से मिले मात्र 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 44 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कीवी खिलाड़ियों की दिल की धड़कनें तेज होने लगी थी। लेकिन न्यूजीलैंड के दो अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन ने 96 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी।
काइल जैमिसन ने साउथम्पटन के द एजिस बाउल मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में कुल सात विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। जैमिसन की गेंदबाजी की खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी दोनों पारियों भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया।
न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक, जैमिसन ने कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट आन गोल्ड एम से कहा, ‘इसे देखना काफी मुश्किल था। मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था। बस थोड़ी देर के लिए मैच के अंतिम पलों से दूर हो गया क्योंकि यह काफी नर्वस था। यह तो अच्छा था कि केन और रॉस वहां मौजूद थे। हमारे दो दिग्गज बल्लेबाज काफी शांत थे और उन्होंने शानदार तरीके से अपना काम फिनिश किया।’
जैमिसन ने कहा कि मैच के अंतिम पलों को देखना और हिस्सा बनना ‘टेस्ट क्रिकेट का सबसे मुश्किल पल’ था।
उन्होंने कहा, ‘ऐसे पलों को देखना और इससे हिस्सा होना संभवत: टेस्ट क्रिकेट का सबसे मुश्किल पल था। हम एक कोने में बैठे थे और टीवी देख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि प्रत्येक बॉल पर भारतीय दर्शक झूम खड़े हो रहे थे। यह अच्छा था। हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और वहीं पर हमने पूरा समय बिताया। यह अच्छा था, एक साथ समय बिताना और कुछ वर्षों की कड़ी मेहनत और एक लंबे दौरे के बाद भी एक साथ इस समय का आनंद लेना। पीछे बैठना और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेना काफी अच्छा था।’