गाजियाबाद जिले में लोनी के टोली मोहल्ला में रविवार रात आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात में 2.30 से 3.00 बजे के बीच 15 से ज्यादा गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देने से लोग थर्रा गए थे।
घटना के कुछ देर बाद जब इलाके के लोग रहीसुद्दीन के घर के बाहर एकत्र हुए तो दरवाजा अंदर से बंद था। छत के रास्ते बदमाशों के भागने के बाद अफसाना ने अंदर से दरवाजा खोला तो कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सभी लोग बदमाशों के अंदर छुपे होने की आशंका को लेकर भयभीत थे। कुछ देर बाद एक-एक कर लोग अंदर घुसे। हाजी रहीसुद्दीन के जिस घर में डकैती की वारदात हुई है, वह घर दो मंजिला है तथा पूरी तरह बंद है। घर के मेन गेट पर स्टील का दरवाजा तथा पहली मंजिल के छज्जे पर भी ग्रिल का जाल लगा हुआ है।
यह मकान नगर की पुरानी आबादी के बीच संकरी गली में स्थित है, जिसमें दरवाजे के अलावा कहीं से भी घुसना असंभव है, लेकिन बदमाश पड़ोसियों की छत के रास्ते घर में घुसे और छत के रास्ते ही वापस चले गए। वारदात के बाद पुलिस ने घर में बची एक मात्र महिला अफसाना से घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद सारी जानकारी मिल सकी।
दूसरे मकान में रहने वाले अलीमुद्दीन ने बताया कि बदमाशों ने उनके पिता और भाई अजहरुद्दी उर्फ अज्जू और इमरान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी, जबकि उनकी मां फातिमा को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने आठ माह की गर्भवती अफसाना को चांटा मारकर उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। इन्हें जल्द गिरपतार कर लिया जाएगा।
सवा करोड़ का प्लॉट बेचा था अज्जू ने : सूत्रों के अनुसार, करीब दो-तीन सप्ताह पूर्व अज्जू उर्फ अजहरुद्दीन ने शहीद नगर में अपना कोई प्लॉट बेचा था, जिसके करीब सवा करोड़ रुपये मिले थे। बताया जा रहा है कि वह पैसा शहीद नगर में उसकी ससुराल में ही रखा था। कुछ दिन पूर्व अज्जू ने लोनी में अपनी दुकान के पास कोई प्लॉट 60 लाख रुपये में खरीदा भी था। इसके एवज में वह 15 लाख रुपये बतौर बयाना दे चुका था, जबकि सोमवार को उसे 45 लाख रुपये का भुगतान करना था। बताया जा रहा है कि रविवार को वह ससुराल से अपने पैसे लेने गया था। पुलिस उसकी पत्नी अफसाना से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
सपा के जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार थे रहीसुद्दीन
मृतक हाजी रहीसुद्दीन सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के रिश्तेदार थे। वारदात की सूचना मिलते ही राशिद मलिक सुबह ही लोनी पहुंच गए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के बेटे अलीमुद्दीन को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी थाने पहुंचे। राशिद मलिक ने घटना को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। चारों ओर अपराधियों का बोलबाला है। खासतौर से लोनी अपराधियों का गढ़ बन गया है। यहां बेखौफ बदमाश आए दिन व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं।