बदायूं के किराना व्यापारी के दो बेटे समेत एक बेटी सोमवार दोपहर से लापता है। व्यापारी ने जहां परिचितों के यहां संपर्क साधकर बच्चों की तलाश की, वही रिश्तेदारों के यहां भी जानकारी जुटाई लेकिन तीनों बच्चों का कोई पता नहीं लग सका है। बड़े बेटा और बेटी का मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला कस्बा दातागंज के मोहल्ला अरेला का है। यहां रहने वाले योगेश्वर दयाल मिश्रा की बाजार में किराना की दुकान है। उनकी पत्नी का तीन महीने पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है। परिवार में 17 साल का बेटा अंकित मिश्रा, 15 साल की बेटी शिल्पी और 7 वर्षीय बेटा धर्म दत्त है। व्यापारी के मुताबिक उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बेटे दोपहर के वक्त बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे जबकि काफी देर तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश में बेटी शिल्पी भी घर में ताला डालकर बाजार का रुख कर गई। शिल्पी ने पड़ोसियों को पूरा मामला बताया और घर की चाबी भी सौंप दी। रात को जब योगेश्वर दुकान बंद करके घर पहुंचे तो घर में ताला लगा देख सन्न रह गए। आसपास के लोगों से मालूमात करने पर पूरे प्रकरण की जानकारी हुई तो तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी। बेटा और बेटी के मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहे हैं।
मंगलवार सुबह वे थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की तहरीर देकर तीनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कोशिश यही है कि बच्चों को जल्द बरामद कर लिया जाए।