साहिबाबाद थाना क्षेत्र में महिला को अगवा कर दुष्कर्म और जबरन धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। महिला ने एसएसपी गाजियाबाद को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, महिला ने साहिबाबाद थाना में तैनात दरोगा पर भी रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला ने शुक्रवार को एसएसपी गाजियाबाद अमित पाठक को भेजी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर एक युवक ने अपना नाम मोनू बताकर दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपी से बातचीत होने लगी। आरोप है 21 जून को आरोपी ने अनजान नंबर से फोन कर मिलने के लिए बुला लिया।
इसके बाद साथ लेकर कहीं जाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने साथ लाई कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके बाद बेसुध हो गई। इस दौरान होश आने पर बस में थी। आरोप है विरोध करने पर आरोपी ने दोबारा कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके बाद होश आने पर खुद को रूड़की स्थित एक धार्मिक स्थल पर पाया। जहां लिखत-पढ़त करने के बाद आरोपी एक होटल में लेकर चला गया।
इस दौरान आरोपी ने उनकी अश्लील फोटो खींच कर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ने उनके मोबाइल का सिम तोड़कर अपना असली नाम रेहान बताया। इस दौरान 23 जून को एक लड़की की मदद से अपनी बुआ की बेटी को आपबीती सुनाई। जिसके बाद उनके भाई को मामले की जानकारी हुई। मामले में आरोपी महिला को लेकर दिल्ली के राजौरी गार्डन जा रहा था। इसी बीच कौशांबी बस अड्डे पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस पर गंभीर आरोप
महिला का आरोप है आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनसे मनमुताबिक बात कहलवा कर वीडियो बना ली। साहिबाबाद थाना पुलिस में तैनात एक दरोगा ने धमकाकर सच्चाई बताने पर जेल जाने की बात कहकर डरा दिया। जिसके बाद आरोपी दरोगा ने अंगूठी उतरवा ली। साथ ही उनके भाई से शराब और मीट मंगवा कर अपने घर तक भिजवाया। महिला ने पुलिस पर आरोपी मोनू उर्फ रेहान को बिना कार्रवाई के छोड़ने का आरोप लगाकर एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने कहा मामले में की गई कार्रवाई
पुलिस का कहना है मामले में कार्रवाई की गई है। महिला के पति की तरफ से 22 जून को शिकायत आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस दौरान युवक के पकड़े जाने पर महिला ने कोई आरोप नही लगाए। जिसके बाद महिला को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला युवक के साथ खुद ही गई थी। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी शिकायत नही आई है। तहरीर मिलने पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।