आज सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार जहां मजबूती से बंद हुआ वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुरुवार को हुई 44वीं AGM में हुए ऐलान निवेशकों में जोश भरने में कामयाब नहीं रहा। दूसरे दिन भी RIL के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सुबह अच्छी शुरुआत के बाद बाजार थोड़े समय के लिए डगमगया, लेकिन बाद में हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226.04 अंकों की बढ़त के साथ 52,925.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.55 (0.46%) अंकों के फायदे के साथ 15,863.00 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी टॉप लूजर रहा। RIL में आज 2.38 फीसद की गिरावट रही।
सुबह का हाल
आज लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.16 अंकों की बढ़त के साथ 52,877.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 49 अंक ऊपर 15,839.35 के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी ने चौथी तिमाही में 6,734 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान तेल की ऊंची कीमतों और अन्य आय के कारण उसका शुद्ध लाभ 6,734 करोड़ रुपये रहा। ओएनजीसी द्वारा जारी बयान के अनुसार जनवरी-मार्च 2020 में कंपनी को 3,214.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने एक निवेशक वार्ता में कहा कि कंपनी को जनवरी-मार्च में उत्पादित और बेचे गए कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल के लिए 58.05 अमेरिकी डॉलर का मूल्य मिला, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 49.01 अमेरिकी डॉलर था।
इसके अलावा कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2,613 करोड़ रुपये का अन्य लाभ दर्ज करते हुए नुकसान के रुझान को पलट दिया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी है। कुमार ने कहा कि महामारी के कारण हुए व्यवधान के कारण बीते वर्ष ओएनजीसी का कच्चे तेल का उत्पादन 3.5 प्रतिशत घटकर 225.3 लाख टन रहा। इसी तरह गैस उत्पादन भी 8.4 प्रतिशत घटकर 22.81 अरब घन मीटर (बीसीएम) रहा। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के लिए कंपनी ने 225.6 लाख टन कच्चे तेल के उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के समान ही है, हालांकि इस दौरान गैस उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है।
बुधवार का हाल
बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन दिनों की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट दर्ज की गयी। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय और धातु शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 282.63 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,306.08 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.54 प्रतिशत टूट कर 15,686.95 अंक पर बंद हुआ।