एक व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी से कांग्रेसियों में नाराजगी है। जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा की अगुवाई में गौलापार कुंवरपुर में संबंधित व्यक्ति का पुतला फूंका। कांग्रेसियों का कहना था कि गिरीश चंद्र नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक में पोस्ट डालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर अभद्र टिप्प्णी की। बताया कि वह व्यक्ति कांग्रेस का सदस्य होने के साथ-साथ भाजपा का एजेंट भी है। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारी रोष और नाराजगी जताते हुए कांग्रेस हाईकमान से गिरीश चंद नाम के व्यक्ति को पार्टी से निष्काषित करने की मांग की। कहा कि वह व्यक्ति कांग्रेस की सदस्यता लेकर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहा है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को 2022 के लिए कांग्रेस का चेहरा घोषित करने की मांग भी की। कहा कि वर्तमान समय में केवल हरीश रावत ही उत्तराखंड में एकमात्र पुराने अनुभवी नेताओं में है।