आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान कोहली फाइनल टेस्ट की दोनों ही पारियों में काइल जेमीसन का शिकार बने और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कोहली पहली पारी में 44 और दूसरी में सिर्फ 13 रन बना सके। डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर विराट के आउट होने के तरीके पर गौर किया जाए तो वह साल 2014 इंग्लैंड दौरे पर की गई गलतियों को ही दोहराते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली फाइनल में वही गलती रिपीट करते हुए नजर आए, जो उन्होंने 2014 दौरे पर की थी।
वीडियो में विराट कोहली नासिर हुसैन को बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने 2014 की तुलना में 2018 में अपनी तकनीक में क्या बदलाव किया, जिससे वह इतने रन बनाने में सफल रहे। विराट ने वीडियो में बताया कि वह साल 2014 में अंदर आती हुई गेंदों की ज्यादा उम्मीद कर रहे थे, जिसकी वजह से उनका हिप जरूरत से ज्यादा खुल जा रहा था। वह यह मान रहे थे कि गेंद इंनस्विंगर होगी और इसकी वजह से वह आउटस्विंगर को खेलने में नाकाम रहे थे। कोहली ने तकनीकी कमी बताते हुए कहा कि उनका पैर कवर प्वॉइंट की दिशा में जाने की बजाए प्वॉइंट की तरफ जा रहा था , जिससे वजह से उनका हिप वाला पार्ट खुल जा रहा था। उन्होंने बताया कि बहुत ज्यादा साइड ऑन होने की वजह से गेंद की लाइन में आने के लिए उनको अपना हिप पार्ट ओपन करना पड़ रहा था और मजबूत बॉटम हैंड होने की वजह से उनके कंधे को बॉल की लाइन से एडजस्ट होने के लिए पर्याप्त रूम नहीं मिल रहा था। इसकी वजह से वह सामने से स्विंग होने वाली गेंदों को खेलने में काफी लेट हो रहे थे।
विराट ने वीडियो में बताया कि उन्होंने तकनीक रूप में अपनी बैटिंग में सुधार किया और इस वजह से वह 2018 में काफी रन बना सके। कोहली के मुताबिक, उन्होंने बैटिंग करते समय क्रीज पर कई लाइन बनाना शुरू किया और उन्होंने इस चीज को ध्यान रखा कि जब भी वह कोई बॉल खेलें तो उनका पंजा कवर की तरफ ना रहकर प्वॉइंट की दिशा में रहे। इस बदलाव के बाद विराट को काफी सफलता मिली और उन्होंने 2018 इंग्लैंड दौरे पर 500 से अधिक रन बनाए। लेकिन, डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट एकबार फिर से 2014 वाली गलती दोहराते हुए दिखाई दिए। कोहली दूसरी पारी में काइल जेमीसन के खिलाफ इंनस्विंगर गेंदों की कल्पना करते दिखाई दिए और जैसे ही जेमीसन की एक गेंद बाहर की तरफ निकली विराट ने वही गलती दोहराई जो उन्होंने 2014 में की थी।