कोविड-19 के मामलों में तेज उछाल के बीच, बांग्लादेश सरकार ने सोमवार से सात दिनों के लिए देशभर में सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन में, सूचना मंत्रालय ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे।
इसमें कहा गया है कि इमरजेंसी सप्लाई, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य सेवाओं और मीडिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के परिवहन सोमवार से निलंबित रहेंगे। किसी को भी बिना किसी आपात स्थिति के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच, बांग्लादेश के लोक प्रशासन राज्य मंत्री फरहाद हुसैन ने मीडिया को बताया कि वे किसी भी समय पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी में थे।
बांग्लादेश में पिछले साल महामारी के सामने आने के बाद से शुक्रवार को COVID-19 से मरने वालों की संख्या में 108 की वृद्धि हुई, जो एक दिन में दूसरा सबसे बड़ा उछाल है। इधर, नए सरकारी आंकड़ों के अनुसार केसलोड 5,869 से बढ़कर 878,804 हो गया। दैनिक संक्रमण दर एक सप्ताह पहले के 15 प्रतिशत से बढ़कर 21.22 प्रतिशत हो गई। संक्रमण में नाटकीय उछाल के बीच, सार्वजनिक विशेषज्ञों को डर है कि बांग्लादेश में महामारी एक भयावह रूप ले सकती है।