Gold Price Today 24th June 2021 : सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 154 रुपये गिरकर 47060 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 125 रुपये टूटकर 67866 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47060 47214 -154
Gold 995 (23 कैरेट) 46872 47025 -153
Gold 916 (22 कैरेट) 43107 43248 -141
Gold 750 (18 कैरेट) 35295 35411 -116
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27530 27620 -90
Silver 999 67866 Rs/Kg 67991 Rs/Kg -125 Rs/Kg
बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।