भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हारकर एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई। 2013 के बाद से विराट कोहली के कप्तान रहते हुए टीम इंडिया ने अब तक एक बार भी आईसीसी टूर्नामेंट खिताब नहीं जीता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम ने रिजर्व डे की शुरुआत दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलते हुए की और उसके पास 32 रनों की बढ़त थी। ऐसे में मैच का परिणाम किसी भी ओर जा सकता था। हालांकि मैच में एक बार फिर से सबकी निगाहें विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लगी थी। लेकिन पंत भी कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए और 88 गेंदों पर 41 रन ही बना पाए।
बल्लेबाजी के बाद पंत के पास विकेट के पीछे भारतीय गेंदबाजों को विकेट दिलाने में मदद करने की जिम्मेदारी थी। लेकिन पंत इसमें भी असफल रहे क्योंकि रिजर्व डे के आखिरी सेशन में वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद कमेंटेटर इयान बिशन ने कहा कि पंत अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, इसलिए बाहर गए हैं।
पंत के अस्वस्थ होने से फैन्स चिंतित हो गए हैं क्योंकि टीम इंडिया को चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पंत हाल के समय में नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और ऐसे में उनका अस्वस्थ होना टीम इंडिया के खतरे की घंटी हो सकती है। मौजूदा समय पंत और साहा ही विकेटकीपर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ नियमित रूप से बने हुए है। इनमें पंत ने साहा के मुकाबले ज्यादा मैच खेले हैं।