पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव सात दिन के अंदर हो सकते हैं क्योंकि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि भारत निर्वाचन आयोग, उप चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब पीएम निर्देश देते हैं, तब चुनाव आयोग काम करता है। अगर ऐसा है तो मैं प्रधानमंत्री से कहूँगी कि वह मंजूरी दें। अभी स्थिति ठीक है लेकिन अगर महामारी की तीसरी लहर आती है तो आप कुछ नहीं कर सकते।’
उन्होंने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं (निर्वाचन आयोग के फैसले का।) उपचुनाव जितना जल्दी हो सके करवाना चाहिए क्योंकि अभी कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसलिए मुझे लगता है कि सात दिन में वे चुनाव करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इतना ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है।’
ममता बनर्जी ने अपने पूर्व चीफ सेक्रटरी अलापन बंदोपाध्याय को प्रताड़ित करने के लिए केंद्र की आलोचना की। केंद्र सरकार ने बंदोपाध्याय के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू की है जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभों से वंचित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र को यह महसूस करना चाहिए कि वह एक ऐसे अधिकारी को प्रताड़ित कर रहा है जिसने 15-20 दिनों के भीतर अपने भाई, भतीजे और मां को खो दिया… और वह मानसिक पीड़ा में है क्योंकि उन्होंने जीवनभर देश के लिए काम किया है, और अब उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया… यह गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।