लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट और मास्क न पहनने पर सब इंस्पेक्टर ने युवक से अभद्रता की। उसकी पिटाई की और उसे काफी देर तक पैरों से दबाकर जमीन पर बैठाये रखा। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही दिनेश और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया। इन तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं। उधर आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक उन्हें गाली देकर भगा था जिस पर उन्होंने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया था।
सेवई इलाके में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला अपनी टीम के साथ शाम को वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार युवक वहां से गुजरा। उसने हेलमेट और मास्क नहीं लगाया हुआ था। पुलिस के रोकने पर उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक की पिटाई की। युवक की पहचान गोसाईंगंज के वंश प्रताप सिंह के रूप में हुई। वंश को जब पुलिस ने पैरों के बीच दबा लिया तो वहां भीड़ ने भी पुलिस का विरोध किया। इस पर पुलिस ने भीड़ न लगाने को कहा और वंश पर आरोप लगाया कि उसने पुलिस को गाली दी। इस पर पैर से दबे वंश ने कहा कि किसी ने उन्हें गाली देते हुए नहीं सुना। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की करतूत का वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मचा
किसी ने युवक से अभद्रता का वीडियो वायरल कर दिया। सांसद कौशल किशोर ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। वीडियो को देखकर डीसीपी रवि कुमार ने एडीसीपी व एसीपी से पूरी जानकारी ली। पुलिसकर्मियों की गलती मिलने पर ही डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर संजय, सिपाही दिनेश व राजेश को निलम्बित कर दिया।
इंस्पेक्टर ने दी थी चेतावनी
इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि वह कई बार मातहतों को चेकिंग के दौरान किसी से अभद्र व्यवहार न करने की चेतावनी दे चुके हैं। इस बारे में भी जब उन्हें पता चला था तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला को फटकार भी लगायी थी।