राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के बाहरी सर्कल में मंगलवार सुबह एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, आग मंगलवार सुबह करीब 6:45 बजे लगी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली दमकल सेवा की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग के मुताबिक मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में सैनिटाइजर रखा हुआ था, जिससे आग और भड़क सकती थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कल जूतों के गोदाम में लगी थी भीषण आग
इससे पहले सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर में जूतों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 कर्मियों की सेवाएं ली गईं। पुलिस ने कहा था कि शुरू में 10 मजदूरों के गोदाम के अंदर फंसे होने का संदेह था। शुरुआती चरण में ही उनमें से चार को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दोपहर बाद दो अन्य मजदूरों को भी निकाल लिया गया। वे मामूली रूप से जल गए थे तथा मौके पर ही उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। पुलिस ने कहा कि चार और मजदूरों के अब भी गोदाम के अंदर फंसे होने की आशंका है और लापता लोगों की तलाश के लिय अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने की सटीक वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग का संदेह जताया जा रहा है।