राजधानी दिल्ली में शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में रविवार को एक सरकारी बैंक में चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि चोर पड़ोस के एक निर्माणाधीन भवन के रास्ते बैंक के अंदर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, फर्श बाजार में बगल की निर्माणाधीन बिल्डिंग के रास्ते कुछ अज्ञात चोर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में घुस गए और शुक्रवार और शनिवार को जमा हुए कैश को चुरा कर ले गए। हालांकि, बैंक के दूसरे हिस्से में रखे सभी लॉकरों के अंदर नकदी और गहने सुरक्षित हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि चोर कितनी रकम साथ ले गए हैं।सोमवार को बैंक खुलने के बाद बैंक में चोरी होने की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस बैंक और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों से चोरी हुई रकम की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही पुलिस बैंक के आसपास स्थित इमारतों में रहने और काम करने वालों से बात कर रही है।