उन्नाव शहर के कासिमनगर के रहने वाले शकील को एटीएस ने दो दिन पहले लखनऊ में गिरफ्तार किया था। दूसरे देश से रुपए की फंडिंग मामले में संलिप्त होना बताया जा रहा है। रविवार को पुलिस शकील को लेकर कासिम नगर स्थित उसके घर पर पहुंची और पत्नी से पूछताछ की। घर में तलाशी के दौरान 5 लाख रुपए नगद, आधा दर्जन से अधिक पासपोर्ट और अन्य अभिलेख बरामद किए। तीन गाड़ियों में आई एटीएस ने शकील को कोतवाली में पूछताछ के बाद लखनऊ लेकर रवाना हो गई है।
रविवार की शाम को सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एटीएस की 12 सदस्य टीम शकील के साथ कासिमनगर मोहल्ले में स्थित उसके पहुंची। करीब 1 घंटे तक तलाशी ली और तमाम कागज खंगाले। यहां से एसटीएफ को कई अहम सुराग मिले। टीम ने उसकी पत्नी से शकील के काम के बारे में और कमाई का जरिया पूछा। यह भी कि घर में इतने पासपोर्ट कहां से आए। पुलिस अभी इस बाबत कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।
किराए के मकान में था रहता शकील
शकील कासिम नगर मोहल्ले में किराए के मकान में पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता है। एटीएस ने युवक की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले के ही गुड्डू और चांद नामक युवक को अपना गवाह बनाया।
अलीगढ़ का रहने वाला है शकील
एटीएस के हत्थे चढ़ा शकील अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। करीब 6 महीने पहले वह उन्नाव में रह रहा है। आरोपी पकड़े जाने से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।