बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के कुसुमपुरी कॉलोनी मंगलचौक खेमनीचक इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है। निजी स्कूल संचालक सोनू रंजन के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर पांच लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गये। इनमें एक लाख नगदी, चार लाख के जेवर, तीन महंगे मोबाइल, एलईडी टीवी, घड़ी व प्रोजेक्टर शामिल हैं। इस मामले में पीड़ित की ओर से रामकृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
शादी समारोह में भाग लेने गये थे परिजन
दरअसल, पीड़ित सोनू रंजन मूलरूप से सीवान जिले के गोरिया कोठी ब्लॉक के डुमरा कला गांव के रहने वाले हैं। लंबे समय से वह परिवार सहित रामकृष्णानगर के खेमनीचक में रहते हैं। उनके मुताबिक वाकया 15 जून की रात का है। मकान बंद कर सोनू रंजन परिवार सहित पटना के जमाल रोड में आयोजित साली के शादी समारोह में भाग लेने गये थे। 18 जून की देर दोपहर जब परिजन लौट कर घर आये तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर अन्य कमरों व आलमारी के ताले टूटे थे। सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। पीड़ित के मुताबिक चोर कमरे से एक लाख रुपये नगदी, चार लाख के कीमती जेवर, तीन महंगे मोबाइल, एलईडी टीवी, घड़ी व एक प्रोजेक्टर चुरा कर ले गये हैं। पीड़ित के मुताबिक चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गई है। वारदात को अंजाम देने में तीन शातिर शामिल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।