कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद राजस्थान कांग्रेस में फूट की अटकलें जारी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में बवाल छिड़ा हुआ है। इस बीच पार्टी का आलाकमान द्वारा सचिन को मुलाकात का समय न दिए जाने की बात पर कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के स्टार हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं की उनसे (पायलट से) बातचीत चल रही है।
‘हो नहीं सकता कि पायलट को समय न मिले’
माकन ने शुक्रवार को कहा कि सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ एवं मूल्यवान नेता हैं। यह हो नहीं सकता है कि उन्होंने पार्टी के किसी नेता से मिलने के लिए समय मांगा हो और उन्हें समय न दिया गया हो। माकन ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनसे बात की है। प्रियंका के अलावा केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कई नेता उनसे बातचीत कर रहे हैं।
विवाद पर सचिन पायलट की चुप्पी
बता दें कि पायलट दिल्ली में छह दिन तक रहे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से नहीं हो पाई। इसके बाद पायलट पार्टी के आलाकमान से मिले बगैर बुधवार को वापस जयपुर चले गए। हालांकि वह सियासी हालातों को लेकर लगतार चुप्पी साधे हुए हैं। बीते 7 दिनों से सचिन पायलट ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। पत्रकारों ने कई बार उनसे सवाल पूछने की कोशिश की है लेकिन सचिन पायलट एक रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं। प्रियंका गांधी या पार्टी आलाकमान से कोई मुलाकात या बातचीत को लेकर पायलट ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। सचिन पायलट कैंप के विधायक और उनके समर्थक भी पायलट की चुप्पी से हैरान हैं।
बीते साल भी मचा था बवाल
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में भी अशोक गहलोत सरकार को बगावत का सामना करना पड़ा था। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में जाने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मना लिया था। हालांकि, पायलट खेमे का कहना है कि उस समय जो वादे किए गए थे उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है।