शेयर बाजार आज भी गिरवट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.65 अंक यानी 0.34% की गिरावट के साथ 52,323.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 76.15 अंकों के नुकसान के साथ 15,691.40 के स्तर पर कारोबार की समाप्ति की।
अडाणी ग्रुप के शेयरों का हाल बेहाल
आज भी अडाणी ग्रुप के शेयरों का हाल बेहाल रहा। अडाणी इंटरप्राइजेज 92.30 रुपये (6.37%) टूटकर 1,356.00 पर आ गया है। वहीं अडाणी पोर्ट्स 63.50 रुपये (8.99%) के नुकसान के साथ 643.20 के स्तर पर बंद हुआ। अडाणी पावर का पावर भी कमजोर रहा। यह शेयर 120.90 रुपये पर बंद हुआ और इसने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 6.35 रुपये (4.99%) का नुकसान कराया। एटीजीएल और अडाणी ट्रांसमिशन भी क्रमश: 69.70 रुपये (5.00% और 68.70 रुपये (5.00%) नुकसान के साथ बंद हुए। अडाणी ग्रीन में आज भी भारी गिरावट हुई है।
सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 52122 के स्तर पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ थी। बुधवार को लाल निशान पर बंद अमेरिकी शेयर बाजारों का भी असर आज यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बुधवार को डाऊजोंस 265 अंक टूटकर 34033, एसएंडपी 23 अंकों के नुकसान के साथ 4223 और नैस्डैक 47 अंकों की गिरावट के साथ 13983 पर बंद हुआ था।
बुधवार का हाल: ससेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई से नीचे
घरेलू शेयर बाजरों में बुधवार को गिरावट आई और दोनों प्रमुख सूचकांक -बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई से नीचे बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समीक्षा बैठक के परिणाम आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में जोरदार बिकवाली से यह गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 271.07 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 52,773.05 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 101.70 अंक यानी 0.64 प्रतिशत टूटकर 15,767.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में पावरग्रिड का शेयर रहा।