टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जिसके चलते अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। खबरों के अनुसार अजहरुद्दीन जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान को सितंबर 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया था। एपेक्स काउंसिल ने अजहरुद्दीन को एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक उनकी मेंबरशिप को भी रद्द कर दिया गया है। टीवी 9′ की खबर के मुताबिक, 10 जून को हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में कई मेंबर ने अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अजहरुद्दीन पर नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उनको 15 जून को सस्पेंशन का नोटिस भेजा गया। नोटिस के मुताबिक, अगर अजहरुद्दीन एक हफ्ते के भीतर कोई ठोस सबूत पेश नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के खाते से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसके साथ ही यह भी बात सामने आई है कि अजहरुद्दीन दुबई प्राइवेट क्रिकेट क्लब के मेंबर हैं और उन्होंने यह बात एसोसिएशन से छुपाई।
अजहरुद्दीन की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं।टेस्ट में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं। अजहरुद्दीन ने भारत की तरफ से तीन वर्ल्ड कप में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट और 90 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।