महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 8,129 नए मामले सामने आए जोकि दो मार्च के बाद एक दिन में दर्ज किए गए मामलों की सबसे कम संख्या है। नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5917121 हो गई। वहीं 200 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,696 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
इससे पहले राज्य में दो मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आस-पास रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 14,732 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 56,54,003 हो गई। विभाग ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.90 फ़ीसदी है।
इसके अनुसार प्रदेश में फ़िलहाल 1,47,354 मरीज़ों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वहीं मुंबई में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,16,190 हो गई। वहीं 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,202 हो गई।