सीवान जिले के कपिया गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी। घटना की सूचना के बाद लगभग एक घण्टे देर से पुलिस पहुँची, फलस्वरूप ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम को बंधक बना लिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दरौंदा के भीखाबांध से दो युवक रविवार की देर शाम अपने घर पकवलिया लौट रहे थे, तभी रुकुन्दीपुर गांव के भरोस कुंवर के टोला के समीप दो अपराधियों ने घेर कर उनसे मोबाइल और रुपये छीन लिए। लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की दौड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। लेकिन, पुलिस सूचना मिलने के बाद लगभग एक घण्टे बाद मौके पर पहुँची। इस बीच मौका देख अपराधी फरार हो गए थे। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत महाराजगंज के थानेदार को दी, लेकिन पुलिस देर से पहुँची। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची गई होती तो दोनों अपराधी पकड़े जाते।