हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक कैटरिंग कारीगर की गला घोटकर हत्या कर दी गयी। शव ठिकाने लगाने के लिए खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। शव के गले में रस्सी की रगड़ के निशान मिले हैं। पत्नी ने हत्या के लिए जेठ और उसके साले का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह बरेली रोड में दानिस के बगीचे में एक शव होने की सूचना मिली। मौके पर एसपी सिटी, सीओ समेत तमाम फोर्स ने पहुंचकर जायजा लिया है। शव की पहचान उजाला नगर निवासी सोनू गुप्ता (37) के तौर पर की गई। परिजनों को सूचित कर बुलाया गया तो पता चला कि सोनू की पत्नी रजनी तीन बच्चों के अपने मायके किच्छा गई है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची रजनी ने हत्या के लिए जेठ और उसके साले को जिम्मेदार ठहराया है। पत्नी का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसके जेठ ने पति के सिर में मारा था। इसके अलावा जेठानी ने छोटे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके चलते वह चार दिन पहले मायके चली गयी थी। रविवार परिजनों ने पति की हत्या की सूचना भी नहीं दी।
पति-पत्नी के बीच और तीसरे की भूमिका संदिग्ध
हल्द्वानी। परिजनों की मानें तो सोनू और रजनी के बीच में किसी तीसरे की भूमिका संदिग्ध है। परिजनों को शक है कि सोनू की हत्या उसी तीसरे ने की है या इशारे पर कराई है। पुलिस और एसओजी टीम मामले में संदिग्ध सोनू सैनी की तलाश में जुटी है। मामले में जेठ-जेठानी से पूछताछ की जा रही है। गला घोटकर हत्या की आशंका है। फोरेंसिक टीम, पुलिस और एसओजी टीम जांच में जुटी हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी, संदिग्धों से पूछताछ जारी है।