बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने साईकल सवार दो व्यक्तियों को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद एक व्यक्ति कार की बोनट में फंसकर 500 मीटर तक घसीटता रहा। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार एक गुमटी से टकराई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को कार की बोनट से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति का इलाज अभी चल रहा है।
थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र चंद्रिका प्रसाद व 20 वर्षीय अंकित पुत्र बनवारी शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे साइकिल से अपने गांव शिवराजपुर जा रहे थे। इसी बीच बहराइच-लखनऊ हाईवे पर फखरपुर कस्बे के निकट फखरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुती कार ने साइकिल में पीछे से ठोकर मार दी। कार की ठोकर से 50 वर्षीय राजेन्द्र तो छिटक कर वहीं गिर गया। लेकिन अंकित कार की बोनट में फंस गया। अनियंत्रित कार की बोनट में फंसकर अंकित 500 मीटर तक घसीटता चला गया। कार खाद गोदाम के निकट हाईवे के किनारे रखी गुमटी में जाकर घुस गई और अंकित उसमें दब गया। टक्कर की आवाज से दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। गंभीर रुप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सीएचसी फखरपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां अंकित की मौत हो गई। अंकित के पिता बनवारी पुत्र दुलारे ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे घायल राजेन्द्र का इलाज चल रहा है।