हल्द्वानी में एक युवक ने शनिवार को पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। जान देने की धमकी देते हुए युवक मुखानी स्थित एक बहुमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया। छत पर चढ़े युवक ने कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्राम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बातों में उलझाकर उसे पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार, पवन सिंह नाम का एक 21 वर्षीय युवक शनिवार दोपहर को अचानक मुखानी स्थित एक ब्लड बैंक की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। जहां से वह नीचे कूदने की धमकी देने लगा। ये देखकर वहां लोग इकट्ठा होने लगे। इस बीच किसी ने इसकी सूचना मुखानी थाने में दी। बताया गया कि युवक मानसिक तौर पर अस्वस्थ है।
सूचना मिलते ही एसओ सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को काफी देर तक बातों में लगाए रखा। इसी बीच पुलिस की एक टीम ने चुपचाप छत पर चढ़कर युवक को काबू में कर लिया। एसओ ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसकी बड़ी बहन ने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी। बताया कि युवक के परिजनों को बुलाकर मनोचिकित्सक से उसकी कॉउंसलिंग कराई गई है। पुलिस टीम में एसआई धरम, ताजबीर नेगी, नरेंद्र राणा, राजेश यादव, केदार सिंह व देवलचौड़ निवासी एक अन्य व्यक्ति पवन मेहरा भी मौजूद रहे।