श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान गुरुवार को हो गया। जुलाई में खेली जानी वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों का मौका दिया गया है। आईपीएल 2021 के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले चेतन सकारिया को टीम इंडिया मे जगह दी गई है। 20 सदस्यीय भारतीय दल में पांच नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इसमें सकारिया के अलावा देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और कृष्णप्पा गौतम हैं।
भारतीय टीम में पहली बार चुने गए सकारिया ने बताया कि आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने उनके टीम इंडिया में सेलेक्शन की भविष्यवाणी की थी। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सकारिया ने कहा,”संजू भाई किसी और से ज्यादा मुझ पर भरोसा दिखा रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंनेआईपीएल के दौरान मुझसे कहा था कि मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं, वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया की कैप पहनूंगा।”23 साल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि आईपीएल के बाद जिस तरह से लोग मेरे बारे में बात कर रहे थे तो मैं सोच रहा था कि कम से कम मेरे पास भारतीय टीम के लिए नेट गेंदबाज बनने का मौका है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे सीधे श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य टीम में चुना जाएगा। अब यह हो गया है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’सकारिया भारतीय टीम में चुने जाने से खुश हैं लेकिन उन्हें पिता के ना होने का गम भी है।
गौरतलब है कि तेज सकारिया के पिता कांजीभाई का पिछले महीने कोरोना से जूझने के बाद निधन हो गया था। भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया 3 इंट्रा स्कवाड मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है।