दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक कॉल सेंटर में शुक्रवार को सुबह भीषण आग लग गई। आग से परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
इस हादसे में अभी तक किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आस-पास की इमारतों में दहशत फैल गई थी।
मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित एक इमारत में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन उस परिसर में खड़ी कुछ कार तथा अन्य गाड़ियां खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों तथा नुकसान का पुलिस पता लगा रही है।
उन्होंने बताया कि इमारत का एक बड़ा हिस्सा शीशे का होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि आग सर्वर रूम में लगी थी। उन्होंने बताया कि इमारत में कुछ कार्यालय भी हैं, उनको भी आग से नुकसान हुआ है।