बिहार के गोपालगंज की एक किशोरी को डांसर बनाने व मोटी रकम कमवाने का झांसा देकर घर से भगाकर पटना लाया गया। इस वारदात को सीतामढ़ी की एक महिला ने अंजाम दिया। पटना में किशोरी का सौदा तय करने की कोशिश हो रही थी लेकिन कोतवाली थाने की पुलिस की सक्रियता से किशोरी गलत हाथों में जाने से बच गई। पटना में रह रहे उसके रिश्तेदारों को बुलाकर पुलिस ने किशोरी को उनके करीबियों के हवाले कर दिया जबकि पुलिस आरोपित महिला की तलाश में जुटी है।
किशोरी के मुताबिक वह बेहद गरीब परिवार की है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जो महिला उसे भगाकर पटना लायी, वह सीतामढ़ी की है और किसी आर्केस्ट्रा पार्टी में नाचती है। गोपालगंज में उससे जान-पहचान हुई थी। उसके झांसे में आकर वह महिला के साथ बस से पटना चली आयी।
पांच लफंगों से घिरी थी किशोरी
गुरुवार को किशोरी पटना जंक्शन के बाहर खड़ी थी। उसे पांच लड़के घेरे हुये थे। तभी वहां कोतवाली थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गई। लड़कों से घिरी किशोरी को देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिस जब किशोरी के पास पहुंची तभी लफंगे भाग खड़े हुये। पुलिसकर्मियों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि उसे भगाकर लाया गया है। इसके बाद किशोरी को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद पटना में रह रहे उसके रिश्तेदार कोतवाली आये। जहां लिखापढ़ी के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि फरार महिला को जल्द पकड़ा जाएगा।