हुंडई कार्स इंडिया ने आज अपनी नई आने वाली 7-सीटर एसयूवी Alcazar की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, लेकिन कोराना महामारी और लॉकडाउन के चलते इसके लॉन्च की तारीख को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा था। लेकिन आज से ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की राशि जमा कर इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं।
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई Hyundai Alcazar को कंपनी आगामी 17 जून को लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को 7-सीटर और 6-सीटर दोनों ले आउट में पेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि नई Alcazar के निर्माण में 75.6% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया ह, जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है।
hyundai alcazar dashboard
साइज में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा से बड़ी होगी इसका व्हीलबेस क्रेटा के मुकाबले 150mm ज्यादा लंबा होगा। इसके अलावा 180 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जा रहा है, जो कि सग्मेंट में सबसे बेहतर है। इसके सिक्स सीटर वेरिएंट के सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दिया जाएगा। वहीं 7 सीटर वेरिएंट में बेंच सीट दिया जा रहा है।
hyundai alcazar seats
कंपनी Alcazar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 159PS की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
hyundai alcazar launch
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।