बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लाखों रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। बैंक की पूर्व प्रबंधक मधुलिका रानी, सह प्रबंधक योगेश कुमार एवं बैंककर्मी विशाल कुमार के विरुद्ध 92 लाख 18 हजार रुपये वित्तीय अनियमितता करने की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज कराई गई है।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वर्तमान प्रबंधक विनय कुमार ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 2019 में प्रबंधक सहित दोनों बैंक कर्मी वारिसलीगंज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे। तीनों बैंकर्स ने आपसी मिलीभगत कर विभिन्न ग्राहकों के 21 एफडी खातों के माध्यम से 92 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की। इसके आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।