पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने भारत के ओपनर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में काफी आनंद आता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा में अभी पूरी तरह निखरकर सामने नहीं आए हैं। व्हाइट बॉल से खेले जाने वाले फॉर्मेट में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका है। भारत को इंग्लैंड दौरे में 6 टेस्ट मैच खेलने है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल है।
34 साल के रोहित इंग्लैंड में पहली बार भारत की तरफ से टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 18 जून से भारत साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। रोहित के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में रमीज राजा ने कहा कि इंग्लैंड में गेंदबाजों के लिए अनुकुल परिस्थिति में रोहित शर्मा क्रीज पर समय बिताना होगा और संयम का प्रदर्शन करना होगा। रोहित एक मैच-विनर हैं। वह मेरे फेवरिट प्लेयर हैं, अब ऐसे बहुत कम लोग बचे हैं जिन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है। डेवोन कॉनवे ने भी हाल ही में दोहरा शतक बनाया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए कोई पैसे नहीं खर्च करना चाहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि दूसरी तरफ रोहित को खेलते हुए देखना शानदार है। एक बार वो सेटल हो जातें है तो उसके बाद रिकॉर्ड पारियां खेलते हैं। उन्हें नई गेंद के खिलाफ अपने फुटवर्क में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। इंग्लिश परिस्थितियों में जाते ही डिलीवर करना कठिन होगा। ये उनके लिए एक चुनौती होगी। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में अभी तक कोई शतक नहीं बनाया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कि ऐसा अच्छी शुरुआत को नहीं भुनाने की वजह से हुआ।