ऑनलाइन सरेंडर के बाद पेशी के लिए मंगलवार को दानापुर व्यवहार न्यायालय आये सात आरोपित जमानत याचिका खारिज होते ही फरार हो गये। सभी सिंगौड़ी थाने के कांड संख्या 72/21 में बिजली को लेकर मारपीट व फायरिंग करने के आरोपित हैं।
बताया जाता है कि उक्त कांड में 9 आरोपित थे। एसीजेएम तृतीय के यहां सभी ने ऑनलाइन सरेंडर किया। उसके बाद सभी को पेशी के लिए बुलाया गया था। पेशी के दौरान हुई बहस के बाद जब सभी की जमानत याचिका खारिज हो गई। उसके बाद सभी न्यायालय से चकमा देकर फरार हो गए। दो आरोपित वृद्ध होने के कारण भाग नहीं सके।
न्यायालय से सात आरोपितों के भागने की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। फरार आरोपितों में नरौली मढ़िया निवासी सोनू यादव, लल्लू यादव, सिद्धनाथ यादव, उपेन्द्र यादव सभी पिता जट्टा यादव और चंदन कुमार, मुकुल कुमार, राज कुमार सभी पिता सिद्धनाथ यादव शामिल हैं। इस संदर्भ में एसीजेएम तृतीय की पीठ कार्यालय लिपिक सह पीठ लिपिक अरविंद कुमार ने दानापुर थाने में सभी फरार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।