दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। दिल्ली में सात जून तक सक्रिय कंटनमेंट जोन की संख्या 11,094 रह गई है। बीते 14 दिनों से लगभग दो हजार कंटेनमेंट जोन रोज कम हो रहे हैं। इन 14 दिनों में 28546 कंटेनमेंट जोन कम हुए हैं।
इस दौरान दक्षिणी दिल्ली, जो कि कंटेनमेंट जोन का हॉटस्पॉट था, वहां कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से कम हुई है, जबकि मध्य दिल्ली जिला कंटेनमेंट जोन के नए हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है। मौजूदा समय में कुल कंटेनमेंट जोन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा मध्य दिल्ली (3399) और नई दिल्ली (2606) में हैं।
इस तरह कम हुए कंटेनमेंट जोन
1 जून 18843
2 जून 17770
3 जून 16287
4 जून 14324
5 जून 12296
6 जून 11557
7 जून 11094
आठ जिलों में 1,000 से कम सक्रिय कंटेनमेंट जोन
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 11 जिलों में से आठ जिलों में 1,000 से कम सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं। कंटेनमेंट जोन के मामले में मध्य दिल्ली जिला सबसे आगे है। सोमवार तक मध्य दिल्ली में 3,399 सक्रिय कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। वहीं 2,606 सक्रिय कंटेनमेंट जोन के साथ नई दिल्ली दूसरे नंबर पर है। सबसे कम कंटेनमेंट जोन शाहदरा जिले में 56 हैं।
संक्रमण पर काबू की कारगर तकनीक
विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, पिछली बार भी कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण पर काबू पाया गया था। इस बार भी वही कोशिश है। जिन इलाकों में संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं, वहां पॉजिटिव लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से टीमें लगातार संपर्क में हैं। परेशानी होने पर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
जिले अनुसार कंटेनमेंट जोन (7 जून तक आंकड़े)
उत्तरी 845
नई दिल्ली 2606
उत्तरी-पश्चिमी 1186
दक्षिणी-पश्चिमी 980
पश्चिमी 689
दक्षिणी-पूर्वी 514
दक्षिणी 541
शाहदरा 56
पूर्वी 145
उत्तरी-पूर्वी 133
मध्य 3399