कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए देश के कई धार्मिक स्थल मदद के लिए आगे हैं। कई गुरुद्वारों ने अपना सहयोग वायरस के साथ चल रही इस लड़ाई में दिया है। इसी तरह मुंबई में मौजूद हाजी अली दरगाह ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दरगाह के मैनेजमेंट ने अपने परिसर में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र खोलने की पेशकश की है। मैनेजमेंट ने कुर्ला में माटुंगा मस्जिद, माहिम कब्रस्तान और ग्रीन बॉम्बे स्कूल को भी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों में बदलने की पेशकश की है। प्रबंधन को अब बीएमसी के जवाब का इंतजार है।
माहिम दरगाह के मैनेजिंग ट्रस्टी और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने कहा, “हमने मामले से जुड़े अधिकारियों को लिखित रूप से अपने परिसर को टीकाकरण केंद्र खोलने की पेशकश की है। धार्मिक स्थलों पर वैक्सीनेशन सेंटर्स का खुलना उन इलाकों में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेगा जहां लोग वैक्सीन लगवाने से हिचकिचा रहे हैं। ये जगहें स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक होंगी। हम घर-घर टीकाकरण की सुविधा के लिए मोबाइल टीकाकरण वैन की पेशकश करने पर भी विचार कर रहे हैं।”
स्थानीय प्रतिनिधियों का मानना है कि कोविड-19 टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए जगह ढूंढना कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन समस्या पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 वैक्सीन स्टॉक प्राप्त करने की है। मुंबई में मंदिरों और चर्चों को भी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बदल दिया गया है।